Rajya Sabha: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सियासी सफर पर अटकलें तेज हो गयी हैं। उपचुनाव में आआपा ने संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट से प्रत्याशी बनाया है। उनका राज्यसभा का कार्यकाल अभी तीन साल बाकी है। आआपा के इस कदम से केजरीवाल के राज्यसभा जाने की खबरे तेज हो गई, हालांकि पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इन खबरों का खंडन किया है।
रवनीत सिंह बिट्टू ने साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाने पर कई सवाल उठाए। 26 फरवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के मौजूदा राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा अचानक लुधियाना पश्चिम उपचुनाव क्यों लड़ रहे हैं? क्या अरविंद केजरीवाल अपनी खुद की राज्यसभा में प्रवेश की साजिश रच रहे हैं? क्या वह दिल्ली में सरकारी बंगले के लिए बेताब हैं? यह आदमी अपनी तानाशाही बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। लालच की कोई सीमा नहीं है।
Why is AAP’s sitting Rajya Sabha MP Sanjeev Arora suddenly contesting the Ludhiana West bypoll?
Is @ArvindKejriwal plotting his own Rajya Sabha entry?
Is he desperate for a government bungalow in Delhi?The man will go to any extent to maintain his dictatorship. Greed has no… pic.twitter.com/fR0hOcQkMu
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) February 26, 2025
अमित मालवीय का सवाल
वहीं, आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। क्या यह अरविंद केजरीवाल के लिए रास्ता साफ करने के लिए किया जा रहा है, जो हाल ही में नई दिल्ली में अपनी सीट हार गए, अब पंजाब से राज्यसभा के लिए नामांकित होने जा रहे हैं ? क्या यह बेहतर नहीं होगा कि केजरीवाल की जगह पंजाब से ही कोई व्यक्ति राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करे?
China: बिना नाम लिए एस जयशंकर ने चीन पर किया कटाक्ष, जानें क्या कहा
क्या राज्यसभा सांसद को जीतने और अपनी सीट खाली करने पर मंत्री पद देने का भी वादा किया गया है? इस प्रकार की लेन-देन की राजनीति की निंदा की जानी चाहिए। लुधियाना के लोगों को संजीव अरोड़ा को हराना होगा ताकि वह अपनी सीट गंवाए बिना अरविंद केजरीवाल को अपनी सीट न दे सकें।
आआपा प्रवक्ता ने किया खबरों का खंडन
आआपा की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अलकलों को खारिज करते हुए कहा कि संजीव अरोड़ा अपने क्षेत्र में काफ़ी एक्टिव रहते हैं इसलिए वो चुनाव लड़ रहे हैं।
जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, मीडिया सूत्र पहले कह रहे थे कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। अब कह रहे हैं कि वे राज्यसभा से चुनाव लड़ेंगे। ये दोनों सूत्र बिल्कुल गलत हैं। अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community