यूपी विधान परिषद उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत, सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में विधानसभा के 396 विधायकों ने मतदान किया। बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की इस चुनाव में जीत हुई है।

268

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) की दो सीटों के लिए 29 मई को हुए उपचुनाव (By-Election) के नतीजे जारी हो गए हैं। इन दोनों सीटों पर बीजेपी (BJP) के उम्मीदवारों (Candidates) ने जीत दर्ज की है और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने दोनों सीटों पर जीत हासिल करने पर बीजेपी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में विधानसभा के 396 विधायकों ने मतदान किया। एक सीट पर बीजेपी के पदमसेन चौधरी को 279 और सपा के रामकरण को 116 वोट मिले थे। इसके अलावा दूसरी सीट पर बीजेपी के मानवेंद्र सिंह को 280 और सपा के राम जतन राजभर को 115 वोट मिले थे।

बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा- “उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु संपन्न हुए उप-चुनाव में डबल इंजन सरकार के प्रत्याशी श्री पदमसेन चौधरी जी और श्री मानवेन्द्र सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप विजयी दोनों सम्मानित सदस्यों का लोकनिष्ठ आचरण, कर्मठता और अनुभव ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं।”

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे, अब व्हाट्सएप से बुक कर सकते हैं मेट्रो का टिकट

इन्हें नहीं मिला मतदान का मौका
यूपी विधान परिषद उपचुनाव में 396 विधायकों ने वोट डाला, वोट नहीं डालने वाले सात विधायकों में जेल में बंद तीन विधायकों में अब्बास अंसारी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), इरफान सोलंकी (समाजवादी पार्टी) और रमाकांत यादव (समाजवादी पार्टी) शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायक, बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक और सपा के एक विधायक (मनोज पारस) ने मतदान नहीं किया।

बीजेपी ने दर्ज की जीत
इन दोनों सीटों पर यूपी विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन के कारण मतदान हुआ था। इस चुनाव में बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और रामकरण निर्मल को उम्मीदवार बनाया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.