मणिपुर वीडियोः ममता के बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, बंगाल की ‘उस’ घटना को दिलाया याद

मणिपुर वीडियो मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मणिपुर के भयानक वीडियो को देखकर दिल दहल गया। भाजपा ने उनके बयान पर पलटवार किया है।

178

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले को लेकर इन दिनों पूरे देश में गुस्सा है। इस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मणिपुर के भयानक वीडियो को देखकर दिल दहल गया। महिलाओं के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार की पीड़ा को व्यक्त करना मुश्किल है। हमें दोषियों की इस अमानवीय कृत्यों के लिए निंदा करने और पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए एक साथ आना चाहिए।

अमीत मालवीय ने 8 जुलाई को घटना को दिलाया याद
ममता बनर्जी के इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी को हावड़ा में एक महिला को टीएमसी उम्मीदवार द्वारा नग्न करने और घुमाने की याद दिलाई है।

पुलिस पर भी साधा निशाना
मालवीय ने याद दिलाते हुए कहा है, “8 जुलाई 2023 को बंगाल पंचायत चुनाव के दिन हावड़ा के पंचला में एक ग्राम पंचायत उम्मीदवार को पीटा गया। यही नहीं, उसे नग्न कर घुमाया गया। मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी, लेकिन भाजपा ने उसे एक्शन लेने के बेबस किया।”

कर्नाटक: नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार, इस एक्ट के तहत मामला दर्ज

ममता बनर्जी को बताया फेल मुख्यमंत्री
मालवीय ने ट्वीट किया, “पंचला ग्राम पंचायत से तृणमूल उम्मीदवार हेमंत रॉय ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला की छाती पर हमला किया और उसकी साड़ी फाड़ दी। यही नहीं, उसके अंडरगारमेंट तक उतार दिए और नंगा कर घुमाया। प्रदेश के गृह मंत्री होने पर आपसे उस महिला को न्याय मिलने की उम्मीद थी। लेकन आपने ऐसा न कर मामले को टालने का रास्ता अपनाया। आप एक फेल मुख्यमंत्री हैं। इस बात को आप न भूलें।”

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.