Delhi: हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
27 अप्रैल को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जेल से एक गिरोह संचालित होता है, सरकार नहीं। पाब्लो एस्कोबार का जिक्र करते हुए पूनावाला ने कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्ली में ऐसा ही एक पाब्लो एस्कोबार है, जो जेल से ही गिरोह चलाता था, अब दिल्ली का पाब्लो एस्कोबार जेल से बेशर्मी के साथ सरकार चला रहा है।
Uttarakhand में अग्नि तांडव, कहीं राख है तो कहीं धुआं-धुआं, बेकाबू आग बुझाने में जुटी वायु सेना
हाई कोर्ट की टिप्पणी का किया जिक्र
पूनावाला ने हाई कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में तो लाखों बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। यहां तो दिल्ली सरकार सिर्फ शराब घोटाले के सरगना की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों में लगी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के उसी रामलीला मैदान में हमने कुछ लोगों को देखा था जो आए थे राजनीति को बदलने के लिए, लेकिन इसी रामलीला मैदान में हम कुछ ऐसे लोगों के चेहरे देख रहे हैं, जिन्होंने राजनीतिक परिवर्तन किया – ‘झाड़ू’ से ‘दारू’, ‘स्वराज’ से ‘शराब’, अन्ना हजारे से लेकर लालू तक, जो इंडिया अगेंस्ट करप्शन से शुरू होकर अब भ्रष्टाचारी इंडी गठबंधन तक पहुंच गया है।