पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आक्रामक रहेगी। विधान भवन में भाजपा विधायकों ने नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
फडणवीस ने 3 मार्च को विधान भवन में पत्रकारों को बताया कि मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथी से जमीन खरीदने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। इसलिए जब तक मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाता, तब तक भाजपा आक्रामक रहेगी।
फडणवीस ने याद दिलाई प्रदेश की परंपरा
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की परंपरा रही है कि किसी भी मंत्री पर मामला दर्ज होने के बाद उसका इस्तीफा लिया जाता है। लेकिन ठाकरे सरकार दाऊद के साथी से जमीन खरीदने वाले को बचाने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने मलिक के इस्तीफे के लिए रखी ये शर्त
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नवाब मलिक का इस्तीफा न लिए जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहले दाऊद इब्राहिम को भारत लाया जाए और नवाब मलिक का उसके साथ संबंध साबित करें, उसके बाद ही नवाब मलिक का इस्तीफा लिया जाएगा।
यह है मामला
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी से जमीन खरीदने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में ईडी ने मलिक को 23 फरवरी को गिरफ्तार किया और वे इस समय ईडी की कस्टडी में हैं।