लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले भाजपा (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक (Meeting) हुई। ये बैठक गुरुवार (29 फरवरी) को रात तक जारी रही। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया। इसके साथ ही कई उम्मीदवारों (Candidates) के नामों पर भी चर्चा हुई। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में क्या हुआ, विस्तार से जानिए इस रिपोर्ट में।
गुरुवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आखिरकार उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग ही गई, अब सिर्फ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होनी बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा आज उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। भाजपा की पहली सूची में 100 से 120 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार का बड़ा झटका! महंगा हुआ सिलेंडर
#WATCH | BJP Central Election Committee (CEC) meeting concludes; Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda leave from the BJP headquarters, in Delhi. pic.twitter.com/xOM8KmrNns
— ANI (@ANI) February 29, 2024
भाजपा का फोकस हारी हुई सीटों पर
पार्टी इस बार ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका दे सकती है। पार्टी का सबसे बड़ा फोकस उन सीटों को जीतने पर है, जिन पर उन्हें 2014 और 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इन सीटों को जीतने के लिए बैठक में गहन चिंतन और मंथन किया गया।
पीएम आवास पर भी बैठक हुई
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले प्रधानमंत्री आवास पर बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक की। पीएम आवास पर चल रही बैठक के कारण केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रात 11 बजे शुरू हो सकी और शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे खत्म हो सकी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली समेत पंद्रह राज्यों की ज्यादातर लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। अब सिर्फ नामों का ऐलान होना बाकी है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community