UP Politics: ‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत ठीक नहीं’! BJP विधायक के बयान से सियासी भूचाल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बादलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से राजनीति में हलचल मच गई है।

231

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) के बादलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा (BJP) विधायक रमेशचंद्र मिश्रा (MLA Rameshchandra Mishra) ने बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि “हमारी सरकार की मौजूदा हालत बहुत खराब है, हम 2027 में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं।” सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने यह बात कही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी बादलपुर विधानसभा सीट भी हार गई थी। अब प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं। पार्टी इसकी तैयारी में जुटी है। इसी बीच दो बार के विधायक रमेशचंद्र मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें – Supreme Court: ‘क्या आप खुद को कोर्ट समझते हैं…’, सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लगाई फटकार; जानें क्या है प्रकरण

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर बड़ा फैसला लेना होगा, तभी कुछ होगा। 2027 में सरकार बनेगी। उन्होंने यूपी में केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप कर बड़ा फैसला लेने की खुलेआम मांग की है। उन्होंने खुद अपना वीडियो बनाकर जारी किया है।

‘भाजपा की मौजूदा स्थिति बहुत खराब’
विधायक रमेशचंद्र मिश्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की मौजूदा स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में तो 2027 में हमारी स्थिति और भी खराब हो जाएगी। आज की स्थिति जिस तरह से पीडीए की बात हो रही है, समाजवादी पार्टी ने लोगों में व्यापक गलतफहमी पैदा कर दी है, उस हिसाब से आज भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व से निवेदन है कि हम चाहते हैं, जनता चाहती है और पार्टी के कोर वोटर चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने, इसके लिए आपको बड़ा फैसला लेना होगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.