Haryana Assembly Elections: भाजपा का खेला नया ट्रंप कार्ड, राजीनतिक विश्लेषक भी हैरान

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के जनता में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही पार्टी की छवि को बढ़ाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने जनता के लिए सीएम आवास के दरवाजे‌ खोल दिए हैं।

427

Haryana Assembly Elections:हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है। बीजेपी सत्ता विरोधी मानसिकता को खत्म करने के लिए नए चेहरों पर दांव खेला जा रहा है। बीजेपी के दो दर्जन विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरे लाए जाएंगे । बीजेपी इससे पहले दिल्ली के नगर निगम चुनाव में यह सफल प्रयोग कर चुकी है

कांग्रेस को जवाब देने को तैयार भाजपा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा के जनता में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही पार्टी की छवि को बढ़ाने में लगे हैं। मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी ने जनता के लिए सीएम आवास के दरवाजे‌ खोल दिए हैं। मुख्यमंत्री का किसी से भी सादगी के साथ मिलने के अंदाज की चर्चा हो रही है।

कांग्रेस के विरुद्ध ठोस रणनीति
बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को जनता के साथ जनसंपर्क अभियान बढ़ाने तथा केंद्र में राज्य सरकारों की उपलब्धियां के साथ डबल इंजन की सरकार के फायदे लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

Trainee doctor murder case: पीड़िता के घर फिर पहुंची सीबीआई, कर सकती है बड़ा खुलासा

गंभीर प्रवृत्ति के उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
बीजेपी इस बार टिकटों की घोषणा जल्द करेगी। पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहती है ।‌हरियाणा की 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर सुझाव दिये जा चुके है। एक-एक सीट के लिए 50 से 100 तक नाम आए हैं ।लेकिन पार्टी इनमें से गंभीर प्रवृत्ति के उम्मीदवारों को चिन्हित कर रही है। इन नामों में से फील्ड के सर्वे के आधार पर 3 से 4 उम्मीदवारों के नाम पैनल के लिए फाइनल किए गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.