उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली विकास खंड के ग्वालदम में आयोजित भाजपा का तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर 19 मई को संपन्न हो गया। समापन अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
पार्टी को मजबूत बनाने की अपील
प्रशिक्षण शिविर के समापन के पहले सत्र में बतौर मुख्यातिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने पार्टी की रीती-नीति पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – अमृतसरः ऐसे दबोचे गए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दो एजेंट!
एकजुट रहकर पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति
शिविर के समापन सत्र के मुख्यातिथि प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का गौरव आम कार्यकर्ता के बलबूते ही मिल पाया हैं। जिससे और आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिल जुलकर कर प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने पार्टी के सभी का प्रशिक्षण प्रतिभाग करने पर आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नेताओं की ओर से जो भी टिप्स दिए गए हैं उन्हें अपने जीवन में उतारने की अपील की।
Join Our WhatsApp Community