बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान कभी अपने बयानों और गतिविधियों से तो कभी अपनी पत्नी किरण राव खान की बयानबाजी से विवादों में फंसते रहते हैं। एक बार आमिर खान तब सुर्खियों में आए थे, जब उनकी पत्नी किरण खान ने कहा था, “हम भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं।” अब एक बार फिर आमिर खान सुर्खियों में हैं। इस बार वजह खुद आमिर हैं। सोशल मीडिया पर आमिर खान के सिएट टायर के विज्ञापन के लिए उपयोग किए गए संवाद को लेकर उन पर खूब निशाना साधा जा रहा है।
“Roads are for traffic – not fireworks on Diwali”
Amir Khan in Ceats ad.Thanks Amir. We Hindus really need to learn how to keep the roads clear for traffic – as happens during Muharram & Eid. pic.twitter.com/M2RZl2q1jt
— Savitri Mumukshu – सावित्री मुमुक्षु (@MumukshuSavitri) October 4, 2021
ये भी पढ़ेंः कोरोना महामारीः केरल के बाद अब यह राज्य बढ़ाने लगा टेंशन!
विज्ञापन में क्या है?
अभिनेता आमिर खान अभिनीत ‘सीट टायर’ का एक विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें आमिर खान एक लड़के से कह रहे हैं, ‘अगर हमारी टीम अनार, सुतली बम और चक्री बम जैसे सभी पटाखे जीत जाती है, तो हम निश्चित रूप से उन्हें फोड़ेंग लेकिन सड़कों पर नहीं, क्योंकि सड़कें पटाखों के लिए नहीं, ड्राइविंग के लिए होती हैं। इसलिए हम पटाखों को फोड़ेंगे जरुर लेकिन सोसाइटी परिसर में, सड़कों पर नहीं।’ दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने को लेकर की गई आमिर खान की इस अपील को ‘हिंदू विरोधी’ कहा जा रहा है। ट्रोलर उनसे पूछ रहे हैं, ‘क्या ये सड़कें नमाज पढ़ने के लिए हैं?’ उन्होंने आमिर खान और सिएट टायर के बहिष्कार का भी आह्वान किया है। कहा जा रहा है कि आमिर खान हिंदू त्योहारों के खिलाफ हैं।
https://twitter.com/HumbleRekha/status/1444003553576505350?s=20
Are you Hindu then Boycott ceat tyres…👍👍👍👍👍#Boycott_Hinduphobic_CEAT pic.twitter.com/xyfvmdKARD
— Sadasiba Mohanta (@SadasibaMohanta) October 1, 2021
Join Our WhatsApp Community