भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) यौन शोषण के आरोपों से घिरे हैं, उनके खिलाफ पहलवान (Wrestler) दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Demonstration) कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। इस बीच 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या (Ayodhya) में शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह 5 जून को अयोध्या में जन चेतना महारैली (Mass Awareness Rally) करने जा रहे हैं। हिंदुत्व की राजनीति के केंद्र माने जाने वाले बृजभूषण शरण सिंह के अयोध्या के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, इस रैली में पूरे उत्तर भारत से लोगों को बुलाया गया है। रैली में कई मित्र और संत भी शामिल होंगे।
गौरतलब हो कि बृजभूषण शरण सिंह ने पढ़ाई के दौरान सबसे ज्यादा समय अयोध्या में बिताया है, वे यहां के राजपूत समुदाय के सदस्य हैं। इस रैली में उत्तर प्रदेश, हरियाणा से कुश्ती से जुड़े लोग और अयोध्या के सभी अखाड़ों से जुड़े संत शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच 14 घंटे का विशेष ट्रैफिक ब्लॉक, जानें पूरी जानकारी
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है। 18 मई को बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि परम पूज्य महापुरुषों का आह्वान 5 जून को अयोध्या जाना है, जन चेतना महारैली, मित्रों, अयोध्या में आपका स्वागत है। बृजभूषण शरण सिंह के प्रतिनिधि का कहना है कि रैली को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इसकी पूरी तैयारी मध्यप्रदेश की टीम ने की है, इसमें कई साधु संत और मठ के लोग आएंगे।
कई राज्यों से संतों को निमंत्रण
अयोध्या, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, गुजरात और अन्य राज्यों से संतों को आमंत्रित किया गया है। संतों ने खुद एक-दूसरे को यह न्यौता दिया है, जबकि सांसद सिर्फ उनके लिए इंतजाम देख रहे हैं।
सांसद प्रतिनिधि से जब रैली के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि यह संदेश देने का प्रयास है कि कानून का इस्तेमाल किसी का शोषण करने के हथियार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। इस रैली का आयोजन संतों की समिति कर रही है। जल्द ही कमेटी की बैठक होगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community