दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आखिरकार 28 अप्रैल की रात भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह (MP Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज (FIR) कर लीं। दोनों एफआईआर कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन (Connaught Place Police Station) में दर्ज की गई हैं। यह प्राथमिकी महिला पहलवानों (Female wrestlers) के यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के आरोपों से संबंधित हैं। एक एफआईआर एक किशोरी पहलवान के आरोपों से संबंधित है। इसमें बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराएं लगाई गई हैं।
दूसरी एफआईआर शील भंग से संबंधित है। यह एफआईआर वयस्क शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की गहन जांच के लिए दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कुछ महिला पहलवान कई दिन से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी हैं। इस मसले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में भी हो चुकी है।
पुलिस की जांच पर कोई सवाल नहीं
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली पुलिस की जांच पर कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। पहलवानों के इस्तीफे की मांग के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि अगर ये खिलाड़ी मेरे इस्तीफे से अपनी हड़ताल समाप्त कर घर जायें, अभ्यास करें तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।
#WATCH | Every day they (wrestlers) are coming with their new demands. They demanded FIR, FIR was registered and now they are saying that I should be sent to jail and resign from all posts. I am MP because of people of my constituency and not becasue of Vinesh Phogat. Only one… pic.twitter.com/j2jSpdFJe7
— ANI (@ANI) April 29, 2023
हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी मेरे साथ: सिंह
भाजपा नेता ने कहा कि वे आए दिन अपनी नई-नई मांगों को लेकर आ रहे हैं। उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज की गई और अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेज देना चाहिए और सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं अपने क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं न कि विनेश फोगट की वजह से। केवल एक परिवार और अखाड़ा विरोध कर रहे हैं और हरियाणा के 90 प्रतिशत खिलाड़ी मेरे साथ हैं।
#WATCH | "We do not support any political party," says wrestler Sakshi Malik as they protest against Wrestling Federation of India (WFI) president Brij Bhushan Sharan Singh, in Delhi pic.twitter.com/ZCWsV8SYxe
— ANI (@ANI) April 29, 2023
वहीं पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, हम किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करते हैं।
Join Our WhatsApp Community