खिसियानी बिल्ली की तरह राहुल, अपने घर को नहीं संभाल पा रहे – मायावती

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो के बीच वार-पलटवार की जुगलबंदी शुरू हो गई है।

121

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों का तगड़ा उत्तर दिया है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के पहले उनके पिता ने भी बहुजन समाज पार्टी और कांशीराम को बदनाम करने के लिए सीआईए का एजेंट बताया था। अब बेटा वही कर रहा है।

बसपा प्रमुख ने अपने उत्तर में कहा कि, कांग्रेस पार्टी हमेशा ही घिनौने हथकंडे अपनाती रही है। उसके इस आचरण के विरुद्ध डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने भी आवाज उठाई थी। राहुल गांधी की स्थिति खिसियानी बिल्ली की तरह है, जो अपना घर (पार्टी) व्यवस्थित नहीं रख पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – जब राऊत से नहीं मिले अमित शाह… बार-बार तीन बार

राहुल गांधी के बयान में दलित उपेक्षा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे बताया कि, कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का मुझे चेहरा बनाने के संदर्भ में आरोप लगाया जा रहा है कि, मैंने उत्तर नहीं दिया वह एकदम गलत है। राहुल गांधी बसपा और पार्टी प्रमुख को लेकर जो टिप्पणी कर रहे हैं, उससे दलितों और बसपा पार्टी प्रमुख के प्रति उसकी जातिवादी उपेक्षा झलकती है। कांग्रेस ने सत्ता में रहने के बीच और सत्ता से बाहर रहने पर भी कोई भी सुधारवादी कदम नहीं उठाए हैं।

सौ बार सोचकर बोलना चाहिये
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सभी विपक्षी दलों को चुनावों में हार की समीक्षा करनी चाहिये। इस तरह से बातें नहीं करनी चाहिए। कुछ बोलने के पहले उस पर सौ बार विचार करना चाहिए। कांग्रेस को अपना रिकॉर्ड देखना चाहिये, कि बसपा जब भाजपा से टक्कर ले रही थी तो उसकी क्या भूमिका थी।

प्रधानमंत्री के गले से चिपक जाते हैं
मायावती ने कहा कि, कांग्रेस को देखना चाहिये कि उसका घर बिखरा पड़ा है। कांग्रेस का अपना तरीका है कि जब कहीं कोई प्रकरण होता है तो सड़क बैठ जाती है, गलियों में घूमने लगते हैं। यह हमारी पार्टी नहीं करती है। राहुल गांधी तो जबरदस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले चिपक जाते हैं।

मायावती पर आरोप
राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि, उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले कांग्रेस बसपा से गठबंधन करना चाहती थी। इसके लिए उसने मायावती को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी का प्रस्ताव भी भेजा था। परंतु, उनकी ओर से कोई उत्तर ही नहीं मिला। मायावती ने इस बार चुनाव लड़ा ही नहीं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.