Budget 2024-25: मंत्री जोशी ने बजट को सराहा, उत्तराखंड के लिए इस प्रावधान को लेकर उत्साहित

उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी बजट है। इसमें युवाओं, अन्नदाता, मातृशक्ति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

109

Budget 2024-25: उत्तराखंड प्रदेश के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय बजट 2024-25 को देश के समग्र विकास और प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत-2047 के संकल्प को मजबूती प्रदान करने वाला बताया है।

1844 किलोमीटर की 474 सड़क का निर्माण
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत देशभर में 25,000 ग्रामीण क्षेत्रों को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पीएमजीएसवाई के चरण चार की शुरुआत की भी घोषणा की गई है। सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में उत्तराखंड में 2011 की जनगणना के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों के 250 से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में 1844 किलोमीटर की 474 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

युवाओं, अन्नदाता, मातृशक्ति सहित सभी वर्गों का ध्यान
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह बजट सर्वस्पर्शी बजट है। इसमें युवाओं, अन्नदाता, मातृशक्ति सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का उत्तराखंड के लिए दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं सहित ग्राम्य विकास एवं कृषि क्षेत्र के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.