उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बढ़त को लेकर तरह-तरह के कमेंट के साथ ही मीम भी पोस्ट किए जा रहे हैं। इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पूरा-पूरा श्रेय दिया जा रहा है। उनकी प्रशंसा करते हुए तरह-तरह की उपाधि दी जा रही है।
अमृता पांडे नामक एक नेटिजन ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ को यूपी का नायक बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, “यूपी में का बा…यूपी में बाबा बा।”
https://twitter.com/iAmritapandey_/status/1501789416599154689?s=20&t=XgEdOIccu5MB541zCMR7Fg
इसी तरह एक अन्य अकाउंट यूजर ने फिल्म खट्टा- मीठा का एक दृश्य पोस्ट की है। इस पोस्ट में साइकिल को बुलडोजर द्वारा कुचलते हुए दिखाया जा रहा है।
— pawan kumar (@pawanku82179384) March 10, 2022
वीरेंद्र कुमार गिरी नामक एक यूजर ने लिखा है, “यूपी में सुधार हो चुका है, अब केंद्र की बारी है। महाराज जी को देश का रक्षा मंत्री बनाया जाना चाहिए। जैसे यूपी से गुंडे माफिया साफ हो चुके हैं, ठीक वैसे ही पूरे भारत से होना चाहिए।”
यूपी में सुधार हो चुका अब केंद्र की बारी है,
महाराज जी को देश रक्षामंत्री बनाए,जैसे यूपी से गुंडे माफिया,साफ हो चुके,ठीक वैसे ही पूरे भारत से होना चाहिए।— वीरेंद्र कुमार गिरि (@Virendr99884851) March 10, 2022
मनोज बीर नामक एक अन्य यूजर ने साइकिल को कबाड़ में ले जाते हुए एक फोटो पोस्ट की है।
Cycle is going back😅🤣 pic.twitter.com/m4hxNseAgm
— Manoj 🇮🇳🚩 (@ManojBir1) March 10, 2022
इसी तरह मनोज शर्मा ने लिखा है, “यूपी में खेला होवे, बाबा का रेला होबे। जय बुलडोजर बाबा की।”
Join Our WhatsApp CommunityUP में तो खेला होवे बाबा का रेला होबे.
जय बुलडोज़र बाबा की pic.twitter.com/7tt9YvYm84— Manoj Sharma (@ManojSh54794215) March 10, 2022