दिल्ली (Delhi) की जनता और राजनीतिक दलों को जिस दिन का इंतजार था वो आ गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने मंगलवार (7 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) के कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली में 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान या वोट डाले जाएंगे।
इसके साथ ही 2 राज्यों उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में उपचुनावों की भी घोषणा की गई है। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की हॉट सीट मिल्कीपुर (Milkipur) और तमिलनाडु की सीट इरोड (Erode) पर उपचुनाव (By-Election) कराने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें – Delhi Assembly elections: भाजपा नेता सचदेवा ने आम आदमी सरकार पर बोला हमला, कैग की रिपोर्ट पर पूछा ये सवाल
मिल्कीपुर में उपचुनाव
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर भी उपचुनाव होंगे। बता दें कि यह सीट सपा सांसद अवधेश प्रसाद की है। फैजाबाद से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ यूपी की मिल्कीपुर सीट और तमिलनाडु की इरोड सीट पर भी उपचुनाव होंगे। दोनों सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
जम्मू-कश्मीर उपचुनाव स्थगित
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर की दो सीटों बड़गांव और नगरोटा पर भी उपचुनाव होने हैं, लेकिन वहां बर्फबारी को देखते हुए अभी वहां उपचुनाव की घोषणा नहीं की जा रही है। वहां अप्रैल से पहले उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी है और उससे पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वसीरघाट और गुजरात में विसावदर सीट है। इन दोनों सीटों पर चुनाव याचिका लंबित है और नियम यह है कि अगर चुनाव याचिका लंबित है तो वहां चुनाव नहीं हो सकते। एक बार याचिका मंजूर हो जाने के बाद हम वहां उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community