उप-चुनाव 2020 : कमाल का कमल

उप-चुनाव वाले प्रदेश एमपी, गुजरात, कर्नाटक और यूपी में बीजेपी की धमक देखने को मिली। एमपी में अपेक्षित परिणामों ने शिवराज को कार्यकाल का वरदान दे दिया है तो गुजरात में भी बीजेपी का पुराना रंग लौटने के दृश्य नजर आए। इसी प्रकार कर्नाटक में दोनों सीटों पर कमल खिला है। जबकि यूपी में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

135

देश में 11 राज्यों समेत 58 विधानसभा सीटों के उप-चुनाव हुए थे। इसके अलावा बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। इन सभी चुनावों परिणामों में बीजेपी का कमाल का नजर आया है।

उप-चुनाव वाले प्रदेश एमपी, गुजरात, कर्नाटक और यूपी में बीजेपी की धमक देखने को मिली। एमपी में अपेक्षित परिणामों ने शिवराज को कार्यकाल का वरदान दे दिया है तो गुजरात में भी बीजेपी का पुराना रंग लौटने के दृश्य नजर आए। इसी प्रकार कर्नाटक में दोनों सीटों पर कमल खिला है। जबकि यूपी में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया। कुल 58 सीटों में से बीजेपी ने 40 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इस उप-चुनाव में कांग्रेस, एसपी, बीसएपी को नुकसान उठाना पड़ा है।

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश…

मध्य प्रदेश में उप-चुनाव परिणामों से बीजेपी की बल्ले-बल्ले हो गई है। यहां जीत के साथ ही सरकार आत्मनिर्भर हो गई है जबकि, कांग्रेस के हाथ जो भी आया उससे विपक्ष में बैठने के अलावा उसके पास कोई पर्याय नहीं है।

प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उप-चुनावों के नतीजों से बीजेपी उत्साहित है। यहां सत्तारूढ़ भाजपा ने 230 सदस्यीय सदन में बहुमत हासिल कर लिया है। जिसके साथ ही ‘मामा’ और ‘महाराज’ की सरकार का अब कार्यकाल पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। जबकि कमलनाथ को मजबूत विपक्ष के रूप में जगह मिली है।

झारखंड में सत्ताधारी काबिज

झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उप-चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो तथा दुमका, दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है।

ये भी पढ़ें – बिहार में नहीं बजी ‘तुतारी’

हाथ साफ

गुजरात में 8 सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप कर लिया है। यहां कांग्रेस का हाथ साफ हो गया है। गुजरात की 8 सीटों पर क्लीन स्वीप के बाद बीजेपी में जश्न का वातावरण है। सबसे कम अंतर से मोरबी उप-चुनाव पर जीत दर्ज की है। यहां जीत का अंतर 4,649 रहा है। ये सीटें कांग्रेस के विधायकों के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई थी। इसमें से 5 ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया। इस उप-चुनाव में इन सभी ने जीत दर्ज की है।

नहीं रहा हाथ में रस

यूपी में सात सीटों में बीजेपी ने 6 सीटों पर विजय प्राप्त करके प्रदेश में अपना दम बरकरार रखा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। यहां पर लाख सियासी तिकड़मों के बावजूद कांग्रेस का प्रदर्शन नहीं सुधरा और करीब सभी उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई। जबकि 1 सीट पर समाजवादी पार्टी को विजय प्राप्त हुई है।

उल्टा पड़ा दांव

  • हरियाणा की बरोदा विधानसभा
  • सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने भाजपा के योगेश्वर दत्त को हरा दिया है।
  • कर्नाटक में येदुरप्पा का जादू चल गया है। यहां की 2 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है।
  • तेलंगाना की डुब्बक सीट पर भाजपा के रघुनंदन राव ने जीत दर्ज की है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.