देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की गणना 08 सितंबर को सुबह शुरू हो गयी। इसी बीच ताजा जानकारी के अनुसार त्रिपुरा (Tripura) के सिपाहीजाला जिले में दो विधानसभा सीटों धनपुर और बोक्सनगर पर हुए उपचुनाव (By-elections) में भाजपा (BJP) ने जीत दर्ज कर ली है। चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है । इस परिणाम में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि बोक्सानगर विधानसभा सीट सीपीआई(एम) का गढ़ माना जाता रहा है।
उत्तर प्रदेश की घोसी (Ghosi) विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा (SP) काफी आगे निकल गई है। छठे राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह ने साढ़े आठ हजार मतों की बढ़त बनाकर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को काफी पीछे छोड़ दिया है।
झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट पर भाजपा आगे
दोपहर 12:30 बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार झारखंड (Jharkhand) और उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक-एक सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। उत्तराखंड की बागेश्वर सीट से बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से करीब दो हजार वोटों से आगे चल रही हैं। केरल की पुथुपल्ली सीट से कांग्रेस के चांडी ऑमान निर्णायक बढ़त बनाकर सीपीआई(एम) के जैक सी थॉमस को काफी पीछे छोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें – Air hostess murder case: गिरफ्तार आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या
Join Our WhatsApp Community