पटेली में महाविकास को मात!

167

धुलिया नंदूरबार स्थानीय स्वराज्य संस्था के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अमरीश पटेल हैट्रिक बनाई है। उन्होंने शिवसेना,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस को जबर्दस्त झटका देते हुए जीत हासिल की है। चर्चा है कि उन्होंने महाविकास आघाड़ी के 115 वोट तोड़कर अपनी पटेली का परिचय दिया। इस सीट के लिए अमरीश पटेल और एमवीए के उम्मीदवार अभिजीत पाटील के बीच कड़ा मुकाबला था। उपचुनाव में अमरीश पटेल को 332 वोट मिले, जबकि अभिजीत पाटील को सिर्फ 98 वोट ही प्राप्त हुए।

इसलिए मिली जीत
दरअस्ल अमरिश पटेल कांग्रेस में ही थे। राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने के बाद मंत्री नहीं बनाए जाने से वे नाराज हो गए और उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। इस वजह से अभी भी उनकी पार्टी पर काफी अच्छी पकड़ है। इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 115 वोटों को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। वास्तव में इस उपचुनाव में महाविकास आघाड़ी के पास 213 वोट थे, जबकि बीजेपी के पास मात्र 199 वोट थे। लेकिन पटेल ने 115 क्रॉस वोटिंग कराकर अपने विरोधी उम्मीदवार अभिजीत पाटील को पटखनी दे दी और जीत का झंडा फहरा दिया।

ये भी पढ़ेंः उस रात की सुबह नहीं!

इस वजह से रिक्त हुई थी सीट
कांग्रेस नेता अमरीश पटेल ने विधानसभा चुनाव के समय पार्टी को चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था और बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देना पड़ा था। इस वजह से वह जगह खाली हुई थी। इसका कार्यकाल 14 दिसंबर 2021 तक होने के कारण यहां उपचुनाव कराया गया।

अमरीश पटेल दबंग नेता
अमरीश पटेल ने यहां से सबसे पहले 2009 में निर्विरोध चुनाव जीता था। उसके बाद 2015 में विधान परिषद में उन्होंने 321 वोटों से जीत हासिल की। 2020 के उपचुनाव में उन्होंने 332 वोट प्राप्त कर अपनी जीत पक्की कर ली।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.