Dergaon Convocation: मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा(Chief Minister Dr. Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि यही हाल रहा ताे वर्ष 2041 में असम(Assam) में हिंदू अल्पसंख्यक(Hindu Minority) हो जाएंगे तब बांग्लादेश जैसी स्थिति(Situation like Bangladesh) यहां भी उत्पन्न हो जाएगी।
लाचित बरफूकन पुलिस एकेडमी के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
मुख्यमंत्री डॉ सरमा डेरगांव स्थित लाचित बरफूकन पुलिस एकेडमी के दीक्षांत समारोह के बाद काजीरंगा में पांच सितारा होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी की कृत्रिम बाढ़ समेत विभिन्न सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा लाचित बरफूकन पुलिस एकेडमी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में कड़े अभ्यास और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण के बाद असम वन संरक्षक बल के 940 नवनियुक्त जवानों ने भाग लिया।
Election Commission: बिहार की भी दो राज्यसभा सीटों पर उप चुनाव, इस कारण हुई हैं खाली
मीडिया से की बात
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा के साथ वन मंत्री चंद्रमोहन पटवारी, पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह और असम सरकार के कई अधिकारियों के अलावा जवानों के परिजनों ने भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कृषि मंत्री अतुल बोरा दीक्षांत समारोह में पहुंचे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि वर्ष 2041 तक असम में हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे तो बांग्लादेश जैसी स्थिति यहां भी उत्पन्न हो जाएगी।