मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार, यहां जानें किसने ली शपथ

शिवराज सिंह सरकार में कैबिनेट में तीन नए मंत्री बनाए गए हैं।

305

शनिवार (26 अगस्त) को शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government) के मंत्रिमंडल (Cabinet) का विस्तार हुआ। शनिवार सुबह 9.45 बजे गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen), राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) और राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) ने मंत्री पद (Ministerial Posts) की शपथ (Oath) ली। राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री (Minister of State) पद की शपथ दिलाई गई। बाकी दो को कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तीन मंत्रियों को शपथ दिलाना शिवराज सरकार के लिए काफी अहम माना जा रहा है। विंध्य, महाकोशल और बुदेलखंड क्षेत्र से एक-एक मंत्री बनाकर भाजपा ने जातीय और भौगोलिक समीकरण साधने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में लगी आग, 8 लोगों की मौत; 20 घायल

एक मंत्री पद अभी भी खाली
शिवराज कैबिनेट में फिलहाल 31 सदस्य हैं। नियमों के मुताबिक, अब चार मंत्री बनाये जा सकते हैं। चौथे मंत्री के तौर पर भाजपा किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाना चाहती थी, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई। शपथ कार्यक्रम टलने के कारण केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐन वक्त पर भोपाल एक्सप्रेस से ग्वालियर जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

राहुल उमा भारती के भतीजे
बता दें कि राहुल सिंह लोधी राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं और खरगापुर से विधायक हैं। राहुल पहली बार विधायक बने हैं, इसलिए पार्टी नेता उनके नाम पर असहमत थे, लेकिन उमा भारती के दबाव में राहुल का नाम मंत्री पद के लिए तय किया गया। ग्वालियर से लाल सिंह आर्य का नाम चर्चा में आया, लेकिन उनके नाम पर भी सहमति नहीं बन पाई।

राज्यपाल ने दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने तीनों मंत्रियों को शपथ दिलाई। इस वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे।

देखें यह वीडियो- शरद पवार के बयान पर महाराष्ट्र की सियासत में फिर बढ़ी हलचल!

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.