दिल्ली सरकार (Delhi Government) के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा (Cabinet Minister Kapil Mishra) ने विधानसभा (Assembly) के बजट सत्र के दौरान एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल की सरकार ने पिछले पांच वर्षों में अपने ऑनलाइन रोजगार पोर्टल के माध्यम से सिर्फ दो लोगों को नौकरी प्रदान की है।
दिल्ली के रोजगार मंत्री कपिल मिश्रा ने खुलासा किया कि दिल्ली में पिछले पांच सालों में रोजगार बाजार सहित ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोई नौकरी नहीं दी गई। जबकि इस बात का खूब प्रचार किया गया। कपिल मिश्रा ने बताया कि 2015 से 2018 के बीच 400 से अधिक लोगों को इस पोर्टल के जरिए नौकरी मिली थी, लेकिन 2019 से 2023 के बीच यह संख्या शून्य रही।
यह भी पढ़ें – Board on Shop: मीट दुकान पर झटका या हलाल के बोर्ड लगाने को लेकर पूछा सवाल, ‘आप’ नेता को भाजपा ने दिया करारा जवाब
कपिल मिश्रा ने भाजपा विधायक अभय वर्मा के सवाल के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार का एक ऑनलाइन रोजगार पोर्टल 2009 से काम करा है और दूसरा रोजगार बाजार पोर्टल 2020 में लॉन्च किया गया था।
हालांकि, 2024 में केवल दो नौकरियों की जानकारी सामने आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि पिछले पांच वर्षों में रोजगार के मौके में भारी कमी आई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community