Combodia: विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने भारतीयों को नौकरी के नाम पर कंबोडिया (Combodia) में जबरन कराए जा रहे अवैध साइबर कार्यों (illegal cyber actions) के प्रति आगाह किया है। इससे पहले भी मंत्रालय इस संबंध में बयान जारी कर चुका है। आज (4 अप्रैल) जारी बयान में कहा गया है कि केवल अधिकृत एजेंटों (authorized agents) के माध्यम से ही दक्षिण पूर्वी एशियाई (south east asian) देश में काम तलाशें।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कंबोडिया में आकर्षक नौकरी के अवसरों के फर्जी वादों से आकर्षित होकर भारतीय नागरिक मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। इन भारतीय नागरिकों को ऑनलाइन वित्तीय घोटाले और अन्य अवैध गतिविधियां करने के लिए मजबूर किया जाता है। रोजगार के लिए कंबोडिया जाने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को सावधान किया जाता है कि वे केवल अधिकृत एजेंटों के माध्यम से ही ऐसा करें। यह भी सलाह दी जाती है कि कंबोडिया में भावी नियोक्ता की पृष्ठभूमि की गहन जांच की जाए।
External Affairs Ministry, @MEAIndia issues Advisory for Indian nationals traveling to Cambodia for employment; Cautions them to do so only through authorised agents. pic.twitter.com/XOltsnMIls
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 4, 2024
यह भी पढ़ें- Finolex Cables: नया फिनोलेक्स तार हुआ फिनोग्रीन इको-सेफ, बिजली की भी होगी बचत
कंबोडियाई अधिकारियों
विदेश मंत्रालय ने अपने पिछले वक्तव्य में कहा था कि कंबोडियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हुए लगभग 250 भारतीयों को बचाकर वापस लाया गया है। इनमें से 75 लोग पिछले तीन महीनों में लाए गए हैं। मंत्रालय का कहना है कि नोम पेन्ह में भारतीय मिशन के माध्यम से, समस्या के समाधान के साथ-साथ प्रभावित भारतीय नागरिकों को निरंतर सहायता प्रदान करने के लिए कंबोडियाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community