उप्र में थम गया छठे चरण का चुनाव प्रचार! जानिये, मुख्यमंत्री सहित कितने उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

उप्र छठे चरण का मतदान 3 मार्च को सुबह सात से शाम छह बजे तक होना है। इस चरण की 57 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

125

उत्तर प्रदेश में छठें चरण का चुनाव प्रचार 1 मार्च की शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर तीन मार्च को मतदान होना है। छठें चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 676 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2.14 करोड़ है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यहां बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर आज शाम को प्रभावी रूप से रोक लग गयी और यह रोक छठें चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

3 मार्च को मतदान
छठे चरण का मतदान 3 मार्च को सुबह सात से शाम छह बजे तक होना है। इस चरण की 57 विधानसभा सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। सर्वाधिक 15-15 उम्मीदवार गोरखपुर ग्रामीण, कुशीनगर के पडरौना और बलरामपुर के तुलसीपुर सीट से हैं, जबकि देवरिया के सलेमपुर सीट पर सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या 2.14 करोड़ है।

आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार छठें चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

10 जिलों में मतदान
अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया की 57 विधान सभा सीटों पर छठें चरण का मतदान है।

ये हैं छठे चरण की सीटें
कटेहरी, टांडा, आलापुर (अ.जा), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसड़ी, उतरौला, बलरामपुर (अ.जा.), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (अ,जा.), बांसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (अ.जा.), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (अ.जा.), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (अ.जा.), पनियरा, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (अ.जा.), चैरी-चैरा, बांसगांव (अ.जा.), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (अ.जा.), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (अ.जा.), बरहज, बेल्थरा रोड (अ.जा.), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह एवं बैरिया विधानसभा सीटें छठें चरण में शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.