कनाडा (Canadian) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत (India) का हाथ होने का आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों रिश्ते में तल्खी आने के बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर (bill blair) ने कहा कि भारत के साथ कनाडा का संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। कनाडा इंडो-पैसिफिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाना जारी रखेगा।
भारत के साथ अपनी साझेदारी बनाए रखेगा कनाडा
उन्होंने कहा कि कनाडा आरोपों की जांच होने तक भारत के साथ अपनी साझेदारी बनाए रखेगा। भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण हैं। ग्लोबल न्यूज़ के अनुसार कनाडाई रक्षा मंत्री ने कहा है कि कानून को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमें विश्वास है कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी जांच करेंगे और सच्चाई तक पहुंचेंगे। यदि आरोप सही हैं, तो कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या करना उल्लंघन होगा।” हमारी संप्रभुता, और यह कनाडा के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा।
कनाडा ने नहीं दिये सबूत
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री ने खालिस्तान समर्थक (Khalistan supporters) आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का लगाया, जिसे भारत ने बेबुनियाद बताते हुए कनाडा से उसके आरोपों का सबूते मांगे। लेकिन कनाडा ने अभी तक कोई सबूत नहीं दिया है। तत्पश्चात भारत ने कनाडा के गैरजिम्मेदराना रवैये के बाद कड़ा रूख अपनाया है। इसके तहत भारत ने कनाडाई नागरिकों (Canadian citizens) के लिए वीजा (visa) देने की प्रक्रिया को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें – पीएम मोदी ने युवाओं को G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले के लिए आमंत्रित किया
Join Our WhatsApp Community