देश में सिर्फ एससी और एसटी की ही हुई जातिवार जनगणना, मंत्री ने बताई वजह

केंद्र सरकार ने आजादी के बाद से जनगणना में एससी और एसटी के अलावा जातिवार जनसंख्या की गणना नहीं की है।

242

केंद्र सरकार ने साफ किया है कि आजादी के बाद जातिगत जनगणना सिर्फ अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) की हुई है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि कुछ राजनीतिक दलों और कुछ संगठनों ने आगामी जनगणना में जाति विवरण एकत्र करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि जनगणना में, वे जातियां एवं जनजातियां जो समय-समय पर यथा संशोधित, संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 एवं संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश 1950 के अनुसार अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के रूप में विशेष रूप से अधिसूचित हैं, की जनगणना की जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी के बाद से जनगणना में एससी और एसटी के अलावा जातिवार जनसंख्या की गणना नहीं की है।

यह भी पढ़ेंपीएम ने विपक्ष को कहा, हताश और दिशाहीन, इस बदनाम संगठन से कर दी ‘इंडिया’ गठबंधन की तुलना

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.