Central Election Commission ने 19 अक्टूबर को झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि राज्य सरकार कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को पद से तत्काल प्रभाव से हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी स्तर के अधिकारी को प्रभार सौंपे। आयोग ने राज्य सरकार से शाम सात बजे तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।
2019 चुनाव का मामला
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने अनुराग गुप्ता के खिलाफ साल 2019 चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई के आधार पर यह फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से अपने निर्देशों का पालन करने और 19 अक्टूबर की शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। साथ ही इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी किया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से 21 अक्टूबर की सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किए जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा है।
Bomb threat: अमौसी एयरपोर्ट पर विमान में बम की धमकी, मचा हड़कंप
1990 बैच के आईपीएस
गौरतलब है कि बीते 26 जुलाई को झारखंड सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया था। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की थी। इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को हटाया जा चुका है। उनके स्थान पर वरुण रंजन को रांची का डीसी बनाया जा चुका है। राज्य सरकार की ओर से डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने से संबंधित अभी कोई पत्र जारी नहीं किया गया है।