Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 18 सितंबर से शुरू होगा सत्र

केंद्र सरकार ने संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले यानी 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

291
संसद भवन

संसद (Parliament) का विशेष सत्र (Special Session) 18 सितंबर से शुरू होगा। पहले दिन लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही पुराने संसद भवन (Parliament House) में ही होगी। हालांकि, अगले दिन 19 सितंबर को नए संसद भवन (New Parliament House) में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस बीच, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) ने संसद के विशेष सत्र को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है।

सर्वदलीय बैठक में विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र संसद के पुराने भवन में शुरू होगा और 19 सितंबर को नए भवन में जारी रहेगा। नए संसद भवन में आयोजित होने वाला यह पहला सत्र होगा।

यह भी पढ़ें- ODI Cricket: टॉप 2 में पहुंचे कुलदीप यादव, बनाया ये रिकॉर्ड

विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए
पीएम मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने विशेष सत्र के एजेंडे की जानकारी नहीं होने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि संसद के विशेष सत्र को लेकर 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई है।

देखें यह वीडियो- Lucknow में मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.