Bangladesh Hindus under attack: बांग्लादेश मे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर विहिप चिंतित, केंद्र सरकार से की ये मांग

शांतनु नायेक ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूरे बांग्लादेश में हर जिले में अराजकता की सूचना है।

129

Bangladesh Hindus under attack:  विश्व हिंदू परिषद (VHP) के दक्षिण पूर्व प्रांत(South East Province) के अध्यक्ष शांतनु नायेक ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय हिंसा और अराजकता(Violence and chaos) से ग्रसित है। निर्वाचित प्रधानमंत्री के त्यागपत्र देने और देश छोड़ने के बाद वहां अराजकतत्व हावी हो गए हैं। इस अराजकता की स्थिति में वहां के अतिवादी जिहादी(Extremist Jihadis) तत्व हिंदू समाज का बड़े पैमाने पर उत्पीड़न किया जा रहा है।

कट्टरपंथियों के निशाने पर हिंदू
विहिप के दक्षिण पूर्व प्रांत के अध्यक्ष नायेक 8 अगस्त काे कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर में आयोजित एक संवाददता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस माैके पर शांतनु नायेक ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से हिन्दू अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। पूरे बांग्लादेश में हर जिले में अराजकता की सूचना है। कट्टरपंथियों के निशाने से श्मशान तक नहीं बचे हैं। मंदिरों को भी भारी क्षति पहुंचाई गयी है। बांग्लादेश में शायद ही कोई जिला बचा हो, जो इनकी हिंसा एवं आतंक का निशाना न बना हो। समय-समय पर निरंतर अंतराल पर होने वाले ऐसे दंगों का ही परिणाम है कि बांग्लादेश में हिंदू, जो विभाजन के समय 32 प्रतिशत थे, अब 8 प्रतिशत से भी कम बचे हैं और वे भी लगातार जिहादी उत्पीड़न के शिकार हैं।

हिंदुओं के घर और मंदिर सुरक्षित नहीं
विहिप के दक्षिण पूर्व प्रांत के अध्यक्ष ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं महिलाएं, बच्चे तथा उनकी आस्था एवं विश्वास के केंद्र मन्दिर तक सुरक्षित नहीं हैं। वहां पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हालत बद से भी बदतर होती जा रही है। यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।

Paris Olympics-2024: भारत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में हॉकी में जीता कांस्य पद, स्पेन को 2-1 से हराया

भारत से हर संभव कदम उठाने की मांग
नायेक ने कहा कि निश्चय ही भारत इस परिस्थिति में आंखें मूंद कर नहीं रह सकता। भारत ने परंपरा से ही विश्वभर के उत्पीड़ित विस्थापितों की सहायता की है। विश्व हिन्दू परिषद ने भारत सरकार से यह आग्रह किया है कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए।

नई सरकार गठन की कामना
विहिप अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कामना है कि बांग्लादेश में शीघ्रातिशीघ्र लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष सरकार पुनः स्थापित हो। वहां के अल्पसंख्यक समाज को मानवाधिकार मिले और बांग्लादेश की निरंतर हो रही आर्थिक प्रगति में कोई बाधा न आये। भारत का हिंदू समाज और सरकार इस विषय में निरंतर बांग्लादेश के सहयोगी बने रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.