प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपेंदर सिंह उर्फ हनी पर अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के आरोपों में चार्जशीट दायर कर दी है। इस केस की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश रुपिंदरजीत चहल की अदालत में दायर चार्जशीट में भूपिंदर सिंह उर्फ हनी और उसके सहयोगी कुदरतदीप सिंह उर्फ लवी को आरोपी बनाया गया है।
8 करोड़ रुपये किए गए थे बरामद
भूपेंद्र सिंह हनी का मुद्दा पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान खूब गरमाया रहा। ईडी ने जनवरी में भूपिंदर के मोहाली स्थित घर से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद किए थे। बाद में उसके दोस्त संदीप के घर से 2 करोड़ रुपये और मिले थे। इसके बाद फरवरी में ईडी ने हनी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में हनी ने यह माना था कि उसने यह रुपये अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए वसूले थे। इस मामले में पूर्व सीएम चन्नी पर आरोप लगे थे कि यह पैसा उनका है।