जानिये, पंजाब में कांग्रेस की हार पर क्या बोले पवार!

देश के दिग्गज नेता शरद पवार ने पंजाब में कांग्रेस की हार को पार्टी के लिए सदमा बताया है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में पांच राज्यों मे आए जनादेश का कोई असर नहीं पडे़गा।

103

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पंजाब में बदलाव कांग्रेस के लिए गहरा सदमा है। हालांकि, यह बदलाव भारतीय जनता पार्टी के लिए भी अनुकूल नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में इस बदलाव का असर नहीं होगा।

शरद पवार ने 10 मार्च  को पत्रकारों से कहा कि पंजाब में ही एकमात्र कांग्रेस की सत्ता थी लेकिन वहां अलग ही दृश्य सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली में दो बार सत्ता हासिल की थी, उसी तरह की मेहनत कर पंजाब में भी सत्ता की है।

इसलिए आम आदमी की हुई जीत
पवार ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने जनहित के काम कर लोगों के मन में जगह बनाई है, उसी का लाभ आप को पंजाब में भी मिला है। पंजाब के अतिरिक्त 4 राज्यों में भाजपा की सत्ता स्थापित होने वाली है। लोकशाही में लोगों ने जो जनादेश दिया है, उसका आदर सम्मान किया जाना चाहिए। शरद पवार ने कहा कि इस बदलाव का असर महाराष्ट्र में नहीं होगा। महाराष्ट्र में जनहित के काम हो रहे हैं, इसलिए यहां भाजपा को चुनावी लाभ नहीं मिलेगा।

जल्द ही विपक्ष बनाएगा रणनीति
शरद पवार ने कहा कि संसद का सत्र जल्द ही शुरू हो रहा है। वहां सभी विपक्षी पार्टियों से मिलकर आगामी रणनीति बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.