Chhattisgarh: “हमारा एक ही नेता है…!” पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली के समापन के अवसर जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है।

392

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन रैली के समापन के अवसर जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही पीएससी घोटाले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही नेता है कमल, हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल। हर बूथ पर जब तक कमल नहीं खिलेगा, हम चैन से नहीं रहेंगे।

बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में मोदी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बहुत सपने दिखाए। लेकिन पीएससी घोटाला कर छत्तीसगढ़ के युवाओं को छला गया। जो काबिल है वह बाहर और जो नहीं है उसे जगह दे दी गई।मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं को भरोसा दिलाता हूं कि पीएससी घोटाले की बीजेपी सरकार बनते ही जांच करेगी और जो दोषी होगा उसपर कठोर कार्रवाई होगी।

कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला किया-उन्होंने कहा कि गरीब के साथ अन्याय कांग्रेस के अलावा किसी ने नहीं किया। हमने गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। कोई भी परिवार ऐसा ना हो जिसका चूल्हा कोरोनाकाल में ना जले। इसलिए अन्न के भंडार खोल दिए। यह आज भी चल रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब के पेट में जाने वाले अन्न में भी भ्रष्टाचार कर दिया। कांग्रेस सरकार में कुपोषण से मौत की खबरें आई हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे दबाकर रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कोशिश है कि यहां के खनिज से होने वाले फायदे का कुछ हिस्सा यहीं मिलना चाहिए। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया। इस फैसले को कांग्रेस ने आते ही बंटाधार कर दिया। ये लोग तो ऐसे हैं, जो गोबर को भी नहीं छोड़ा।

गौमाता के नाम पर घोटाला
कांग्रेस ने गौमाता के नाम पर भी घोटाला किया। धान के पैसे केंद्र सरकार देती है और दावा कांग्रेस की सरकार करती है। भाजपा किसानों के प्रति समर्पित है और सरकार बनने के बाद इसका पाई-पाई का हिसाब करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने किसान सम्मान निधि का ऐसा इंतजाम किया है कि सीधा किसानों के खाते में पैसा पहुंचता है। ना कोई बिचौलिया ना कोई कमीशन। देश में खाद की कीमत बढ़ गई है। लेकिन हम यूरिया की बोरी किसानों को 300 रुपये में देते हैं। आपके सपने पूरे होते हैं तो मेरा जीवन धन्य हो जाता है।

महिलाओं ने प्रधानमंत्री का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित कर आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है। हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर हस्ताक्षर कर इसे कानून भी बना दिया है। 30 साल से यह लटका कर रखा गया था। इस पर सभा में उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

ये नेता रहे उपस्थित
बिलासपुर में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.