Chhattisgarh elections: बलौदाबाजार जिले की सबसे उम्रदराज महिला मतदाता 99 वर्ष भाटापारा रामसागर वार्ड निवासी बिसाहिन साव ने आज पोस्टल बैलेट (postal ballot) के जरिए मतदान किया। वहीं कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंनगाव निवासी दिव्यांग अमरदास कोसले ने भी पहली बार घर से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा मंगलवार को हरी झंडी दिखाकर,मतदान दलों को रवाना किया गया। पहली बार 80 वर्ष से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से घर में ही मतदान करेंगे। 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा।
यह भी पढ़ें – लाल रंग देखकर भड़कते हैं गहलोत: अमित शाह
Join Our WhatsApp Community