प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला उजागर किए जाने के बाद भाजपा (बीजेपी) ने विरोध करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव से ऐन पहले उजागर हुए इस घोटाले को भूपेश बघेल सरकार के लिए झटका माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जलाया पुतला
भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) प्रदेश के आव्हान पर 2000 करोड़ रुपये का शराब घोटाले को लेकर 11 मई को पार्टी के कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय से निकलकर पैदल मार्च करते हुए सुभाष चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला जलाया। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर अनेक आरोप लगाए।
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय गुजरात दौरे पर कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बीजेपी का बघेल सरकार पर आरोप
भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि शराबबंदी के नाम पर कांग्रेस सत्ता में आई और शराब बंदी तो नहीं की, बल्कि प्रदेश में बिक्री बढ़ गई है। ईडी की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार खुद इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है।
ये पार्टी नेता रहे उपस्थित
उक्त पुतला दहन में वरिष्ठ नेता सुभाष पांडेय, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया, जिला मंत्री सुरेंद्र पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंदर भाटिया, पीयूष महंत, सुमित कुमार मालाकार, सागर टंडन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।