Chhattisgarh: भाजपाई हुए सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास साहेब, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज एक बड़ा वोट बैंक (vote bank) माना जाता है। राज्य के अनुसूचित जाति (scheduled caste) की अधिकांश आबादी सतनामी संप्रदाय (satnami sect) की अनुयायी है। राज्य की आबादी में अनुसूचित जाति की आबादी 13 प्रतिशत है।

366

चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए भाजपा (B J P) ने अपने साथ एक अहम कड़ी जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। सतनामी समाज (Satnami Samaj) के धर्म गुरु बालदास साहेब (Baldas Saheb) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। रायपुर के भाजपा कार्यालय में छत्तीसगढ़ के देश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर (Om Prakash Mathur) ने उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया। भाजपा ने धर्म गुरु बालदास साहेब के पार्टी में प्रवेश का कारण भाजपा की विकासवादी और सर्वसमावेशी विचारधारा से प्रभावित होना बताया है।

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के मद्देनजर छत्तीसगढ़ का यह राजनीतिक घटनाक्रम कांग्रेस (Congress) के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज एक बड़ा वोट बैंक (vote bank) माना जाता है। राज्य के अनुसूचित जाति (scheduled caste) की अधिकांश आबादी सतनामी संप्रदाय (satnami sect) की अनुयायी है। राज्य की आबादी में अनुसूचित जाति की आबादी 13 प्रतिशत है।

ये हुए शामिल
भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आरंग (arang) विधानसभा क्षेत्र से आने वाले सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास साहेब के साथ गुरु खुशवंत दास साहेब गुरु आसंभ दास साहेब, गुरु द्वारिका दास साहे और गुरु सौरभ दास साहेब सहित कई लोगों ने भाजपा का साथ पकड़ लिया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, रायपुर सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल आदि सहित कई भाजपा के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस से मिली उपेक्षा
धर्म गुरु बालदास साहेब ने कांग्रेस से अलग होने के बाबत कहा कि 2018 में मैंने अपने संप्रदाय के विकास के लिए कांग्रेस का दामन थामा था । लेकिन कांग्रेस हमारे समाज के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया। आगामी चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मैंने आरंग विधानसभा की सुरक्षित सीट से अपने बेटे के लिए भाजपा से उम्मीदवारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें – ईडी की छापेमारी से कांपा झारखंड, शराब घोटाले के सरगना पर भी कार्रवाई

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.