दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर लक्ष्मी और गणपति की तस्वीरें छापने की मांग के बाद इस मामले में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि भारतीय मुद्रा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ लक्ष्मी और गणपति की तस्वीर भी छापी जाए।
पत्र में क्या कहा?
पत्र में केजरीवाल ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग चाहते हैं कि भारतीय मुद्रा में एक तरफ गांधी और दूसरी तरफ गणपति और लक्ष्मी की तस्वीर हो। केजरीवाल की इस मांग पर बड़ा बवाल शुरू हो गया है और बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दल लगातार केजरीवाल पर हमले कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – किश्तवाड़ में 15 से 20 घरों में आग लगने से घर जलकर राख!
केजरीवाल ने 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री को भेजी चिट्ठी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने 130 करोड़ भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि भारतीय करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी और लक्ष्मी, गणपति की फोटो लगाई जाए। पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि आज देश की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुजर रही है। आजादी के 75 साल बाद भी भारत की गिनती विकासशील और गरीब देशों में होती है। आज हमारे देश में इतने गरीब लोग क्यों हैं? उन्होंने आगे लिखा कि एक तरफ हमारे सभी देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है और दूसरी तरफ हमें भगवान के आशीर्वाद की भी जरूरत है ताकि हमारे प्रयास सफल हों।
सही नीति, कड़ी मेहनत और ईश्वर के आशीर्वाद से ही देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा है कि उन्होंने जो मांग जनता के सामने रखी है उसे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। उन्होंने मोदी को लिखे अपने पत्र में यह भी कहा है कि हर कोई चाहता है कि इसे तुरंत लागू किया जाए।
Join Our WhatsApp Community