Karnataka: मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज, जानें क्या है प्रकरण

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया है।

174

कर्नाटक (Karnataka) के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार (Deputy Chief Minister D.K. Shivkumar) के खिलाफ 20 अप्रैल को अपराध (Crime) दर्ज किया गया है। कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन (Violation) करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Registered) की गई है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वोट के बदले पानी देने का वादा करने पर हाउसिंग सोसायटी (Housing Society) में रहने वाले लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज होने वाला है।

चुनाव अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिवकुमार के खिलाफ दर्ज अपराध की जानकारी दी है। बेंगलुरु आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन ने अपराध दर्ज कर लिया है। बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bengaluru: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन, NIA को मिली बड़ी सफलता

समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डी.के. शिवकुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक सोसायटी के लोगों से कह रहे हैं कि उनके पास एक प्रपोजल है। जब सोसायटी में रहने वाले लोगों ने उनके प्रत्याशी को 6 हजार 424 वोट दिलवाए तो डी.के ने आश्वासन दिया कि सोसायटी की पानी की समस्या तीन महीने के अंदर दूर कर दी जाएगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.