Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, PM Modi के नामांकन में नहीं होंगे शामिल

बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ बताए जा रहे हैं।

408

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) अस्वस्थ (Unwell) हो गये हैं। सीएम हाउस (CM House) में डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी देखभाल कर रही है। स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गये हैं। इसलिए आज उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बता दें कि आज भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले थे।

मंगलवार को पीएम मोदी वाराणसी की काशी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन में उत्तर प्रदेश समेत देशभर के 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, इसके अलावा 18 से ज्यादा कैबिनेट मंत्री समेत 36 वीवीआईपी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले थे, हालांकि आखिरी वक्त पर उनका वाराणसी जाने का प्लान रद्द हो गया। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अपने खराब स्वास्थ्य के कारण आज के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं। ऐसे में वह पीएम मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi: आज पटना लाया जाएगा सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए भाजपा नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा ने आज सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए
वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद बिहार की राजनीति में शोक की लहर है। बिहार भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जाएगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.