ठाणे और आसपास की जनता के मुद्दों को स्थानीय स्तर पर जानने-सुनने और हल करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने विशेष पहल की है। ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार से मुख्यमंत्री सचिवालय का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया गया है। इस कक्ष के माध्यम से आम जनता के दैनिक प्रश्नों, शासन स्तर के कार्यों एवं इस संबंध में प्राप्त आवेदनों, कथनों, संदर्भों आदि पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
जारी हुआ निर्देश
ठाणे जिला सूचना प्रसारण कार्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य सचिव ने इस संबंध में नए निर्देश जारी किए हैं। राज्य की आम जनता के रोजमर्रा के मुद्दों, शासन स्तर पर होने वाले कार्यों के संबंध में समय-समय पर बयान अथवा आवेदन प्राप्त होते रहते हैं। तदनुसार, प्रशासन में अधिक लोकोन्मुखता, पारदर्शिता और गतिशीलता लाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – पाकिस्तान का प्रयत्न नाकाम, भारतीय तटरक्षक बल और एटीएस की सतर्कता से बड़ा षड्यंत्र फेल
#ठाणे जिल्हाधिकारी कार्यालयात मुख्यमंत्री सचिवालय कक्षाचे क्षेत्रीय कार्यालय स्थापन केले आहे. जनतेचे दैनंदिन प्रश्न, शासन स्तरावर असलेली कामे व त्यासंदर्भात प्राप्त होणारे अर्ज, निवेदने, संदर्भ इ.वर या कक्षामार्फत कार्यवाही करण्यात येणार आहे. : @ThaneCollector अशोक शिनगारे pic.twitter.com/wlhaewrBuq
— DISTRICT INFORMATION OFFICE, THANE (@Info_Thane1) December 26, 2022
जानिये विशेष कक्ष के अधिकारियों को
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की लम्बित समस्याओं का तत्काल निराकरण एवं प्रभावी निराकरण के लिए प्रत्येक जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सचिवालय का एक क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने का निर्देश दिया. तदनुसार, यह कमरा ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय के भूतल पर स्थापित किया गया है। बताया जाता है कि, जिले में उपलब्ध अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से आवश्यक अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में उपलब्ध करायी गई हैं। रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर सुदाम परदेशी इस वार्ड के विशेष कर्तव्य अधिकारी हैं। इसके अलावा एक नायब तहसीलदार व एक मुख्य लिपिक व एक लिपिक टंकक नियुक्त किया गया है।