Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर गरजे मुख्यमंत्री साय, ममता सरकार को लगाई फटकार!

मुख्यमंत्री साय ने ममता बनर्जी को याद दिलाया कि वह सिर्फ एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं।

109

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad Violence) में हुई सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की निंदा की और ममता बनर्जी सरकार पर तीखा प्रहार किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, “वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या, लूटपाट और मंदिरों को ध्वस्त करना अत्यंत निंदनीय है।उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति में लिप्त होकर दंगाइयों का तुष्टीकरण कर रही है।

यह भी पढ़ें – Waqf Act Hearing: वक्फ संशोधन अधिनियम पर ‘सुप्रीम’ फैसला, अगले आदेश तक कोई नई नियुक्ति नहीं

उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि, “ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आप बंगाल के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की रक्षा करने में विफल रही हैं। संदेशखाली समेत हर मामले में आपकी सरकार ने दंगों को मौन समर्थन देने का संकेत दिया है।

मुख्यमंत्री साय ने ममता बनर्जी को याद दिलाया कि वह सिर्फ एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ-हानि से ऊपर उठकर राज्य के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक संवैधानिक दायित्व है।

यह बयान उस समय आया है जब राज्य में सांप्रदायिक तनाव को लेकर कई स्थानों पर चिंता और आक्रोश व्याप्त है। अब देखना यह है कि राज्य सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और हालात को सामान्य करने के लिए क्या कदम उठाती है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.