दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री योगी, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें हैं और केंद्र की सत्ता का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है।

238

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुटी हैं, वहीं नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। जहां सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा के जरिए चुनावी बिगुल फूंक दिया है, वहीं भाजपा में भी मंथन का दौर चल रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (1 नवंबर) को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार भी होना है और लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति भी तैयार करनी है। सीएम योगी आज दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम गुरुवार (2 नवंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- आगरा की चार तेल कंपनियों पर Income Tax का छापा, जानें क्या है मामला

अमित शाह से चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति और भाजपा प्रभारी के नाम पर चर्चा हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के कुछ मंत्री भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें हैं और दिल्ली की गद्दी तक पहुंचने का रास्ता यहीं से होकर गुजरता है। ऐसे में भाजपा का यूपी पर ज्यादा फोकस है और पार्टी सभी सीटें जीतने का दावा भी कर रही है।

अमित शाह से मुलाकात के दौरान यूपी के संभावित कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। योगी कैबिनेट में चार से पांच नये मंत्री बनाये जा सकते हैं। इनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान और आजम खान के खिलाफ लगातार वकालत कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने वाले आकाश सक्सेना को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है।

बनारस दौरे पर आने वालें हैं पीएम मोदी
सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी नवंबर के पहले हफ्ते में बनारस का दौरा भी करने वाले हैं। इसके मद्देनजर सीएम योगी भी मंगलवार को वाराणसी गए और तैयारियों का जायजा लिया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी पीएम का दौरा अहम माना जा रहा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.