प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा: ऐसे की जा रही है तैयारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को दौरे में लगभग 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं का उपहार देंगे।

87

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को परखने के लिए 3 जुलाई को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान भी वाराणसी पहुंचे हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश के आला अफसरों का स्वागत वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल,पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश,जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और अन्य अफसरों ने किया।

एयरपोर्ट से अफसरों का काफिला सड़क मार्ग से फूलपुर करखियावं औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे अमूल प्लांट में आया। यहां प्लांट का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव, डीजीपी सर्किट हाउस में आये। मुख्य सचिव और डीजीपी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के साथ सावन मेला, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर देर शाम लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें-#MaharashtraAssembly विधान सभा अध्यक्ष बने भाजपा शिवसेना युति के राहुल नार्वेकर

1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं का देंगे उपहार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को दौरे में लगभग 1800 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1220 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास और 591 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। उधर, प्रधानमंत्री के दौरे को देख एसपीजी के आईजी के नेतृत्व में 70 अधिकारियों और जवानों की टीम भी बाबा विश्वनाथ की नगरी आ गयी है। एसपीजी टीम सात जुलाई तक शहर में रहेगी।

एसपीजी की रहेगी नजर
इस दौरान प्रधानमंत्री के आने-जाने के रूट और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस-प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपीजी के अधिकारी अंतिम निर्णय लेंगे। 48 घंटे पहले पांच जुलाई की शाम से प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी की निगरानी में रहेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.