चीन में राजनीतिक ड्रामा, शी जिनपिंग के सामने पूर्व राष्ट्रपति को वेटर उठा ले गए, प्रधानमंत्री की भी छुट्टी

चीन की चालबाजी पड़ोसियों संग लगातार चलती रहती है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए खतरा माने जा रहे नेताओं को भी बेइज्जत करके बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

137

बीजिंग में कम्यूनिस्ट पार्टी के 20वीं कांग्रेस में अजब दृश्य देखने को मिला। पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ स्टेज पर शी जिनपिंग के साथ बैठे थे। जब दो वेटर आए और उनका हाथ पकड़कर उठा ले गए। इसी कांग्रेस में सर्वसहमति से शी जिनपिंग को तीसरी बार नेतृत्व की कमान सौंपी दी गई। जबकि प्रधानमंत्री ली केकिआंग को भी कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमेटी से बाहर कर दिया गया है।

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की 20वीं कांग्रेस ग्रेट हॉल ऑफ द प्यूपल में चल रहा था। इस दौरान स्टेज पर बैठे हू जिन्ताओ को दो वेटर आकर उठाते दिखे। हू ने इसका प्रतिरोध किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। यह बैठक हू के लिए भले ही अपमान जनक रही हो लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इस बैठक ने अधिक शक्तिशाली बना दिया है।

ये भी पढ़ें – एफएटीएफ कार्रवाई: आतंकी पाकिस्तान को छूट, रूस पर कड़े किये आर्थिक प्रतिबंध

तीसरी पारी में नेतृत्व करेंगे शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सर्वसहमति से तीसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए चुन लिया गया है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति हू जिन्ताओ को अपमान जनक रूप से बैठक से बाहर कर दिया गया, जबकि प्रधानमंत्री ली केकियांग को भी सेंट्रल कमेटी से बाहर रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों नेताओं का शी जिनपिंग के साथ मतभेद चल रहा था। अब जानकारों का अनुमान है कि, सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो में शी जिनपिंग के करीबियों को ही रखा जाएगा। अपने तीसरे कार्यकाल के साथ ही शी जिनपिंग माओ जेडॉन्ग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता बन गए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.