शी जिनपिंग के खिलाफ बगावत की चिंगारी? चीन में लगे ऐसे बैनर

चीन में 16 अक्टूबर से सीपीसी सम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

154

लगता है कि चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ चिंगारी उठनी शुरू हो गई है। दरअस्ल चीन में हर पांच वर्ष में एक बार होने वाली कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की कांग्रेस की तैयारी चल रही है। समझा जा रहा है कि शी जिनपिंग को एक बार फिर तीसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया जाएगा, लेकिन उन्हें इस बार विरोधियो का विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

दरअस्ल चीन की राजधानी बीजिंग में सीपीसी की आलोचना करने वाले बैनकर लगाने से शी जिनपिंग के खिलाफ चिंगारी उठने की बात कही जा रही है।

बैनर में है क्या?
बीजींग में लगे इस बैनर में शून्य कोविड नीति को खत्म करने और सीपीसी के नेता को उखाड़ फेंकने तथा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हटाने का आह्वान किया गया है। एक दूसरे बैनर में जिनपिंग को तानशाह और देशद्रोही बताया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल होने के बाद अधिकारियों से इस बैनर को हटा दिया। एक अन्य बैनर में लिखा गया है, “आइए, हम स्कूलों और काम से हड़ताल करें और तानाशाह गद्दार शी जिनपिंग को उखाड़ फेंके। हम कोविड टेस्ट नहीं चाहते हैं। हम खाना चाहते हैं। हम लॉकडाउन नहीं आजादी चाहते हैं।”

विरोध काफी मुश्किल
चीन में 16 अक्टूबर से सीपीसी सम्मेलन होने जा रहा है। इसके लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। चीन में राजनीतिक विरोध काफी मुश्किल है। इसलिए जो बैनर लगाए गए हैं, वे रात में लगाए गए थे और उन्हें किसने लगाया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.