चीन के दस युद्धक विमानों ने 11 जून को एक बार फिर ताइवान की सीमा में घुसपैठ की। इस घुसपैठ के बाद हरकत में आई ताइवान एयरफोर्स ने गश्त बढ़ा दी है। इसके साथ चीन के चार युद्धपोत भी गश्त करते नजर आए। चीन द्वारा एक हफ्ते के भीतर ताइवान सीमा उल्लंघन की यह दूसरी घटना है।
11 जून की दोपहर की गई विमानों की पहचान
8 जून को 37 चीन युद्धक विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र में उड़ान भरी थी। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 11 जून की दोपहर तकरीबन दो बजे 24 चीन युद्धक विमानों की पहचान की गई। इनमें जे-10, जे-11, जे-16 और सू-30 युद्धक विमानों के साथ ही एच-6 बमवर्षक विमान शामिल थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विमानों ने कहां से उड़ान भरी, लेकिन बताया गया कि 10 विमानों ने ताइवान की मेडन लाइन को पार किया।
पाकिस्तानः इमरान खान के खिलाफ एक और मामला दर्ज! जानिये, क्या है प्रकरण
चीन ने दी सफाई
उधर चीन ने कहा कि वह इस सीमा को नहीं मानता और गत वर्ष से लगातार इसका उल्लंघन कर रहा है। चीनी गतिविधियों के जवाब में ताइवान ने अपने युद्धक विमान भेजे और स्थिति पर नजर रखने के लिए युद्धपोत व मिसाइल प्रणाली को तैनात कर दिया है।