केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया गए हुए हैं। वहां वे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी को पूर्ण रूप से सुरक्षित और सुनिश्चित करने का कार्य कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और रोमानिया के महापौर के बीच गरमागरम बहस होती दिखी। इस वीडियो में भारतीय मंत्री ने रोमानियाई को चुप करा दिया।
रूस यूक्रेन के युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी भारत सरकार की पहली प्राथमिकता बन गई है। इसके लिए निजी विमान कंपनियों के साथ-साथ भारतीय सेना के विमान भी जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन की सीमा से लगे देशों में भेजा है। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया गए हुए हैं। वे वहां से भारतीय छात्रों की वापसी को सुनिश्चित करने के कार्य में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध ने लगाई कच्चे तेल की कीमत में आग! 2011 के बाद पहली बार आया इतना उछाल
वायरल हुआ वो वीडियो
रोमानिया में भारतीय छात्रों के लिए एक आश्रय स्थल बनाया गया है। वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय छात्रों से बातचीत करके, उन्हें सरकार के प्रयत्नों के विषय में बता रहे थे, इस बीच एक रोमानियाई व्यक्ति उन्हें बीच में टोकता है। यह 43 सेकंड का वीडियो है, जिसमें उत्तर देते हुए भारतीय मंत्री कहते हैं, कृपया मुझे यह निर्णय करने दें कि, मुझे क्या बोलना है। जबकि, उन्हें रोक रहा व्यक्ति रोमानियाई महापौर बताया जा रहा है। वह कह रहा था कि, भारतीय मंत्री छात्रों को मात्र यह बताएं कि, कैसे और कब छात्र घर पहुंचेंगे।
Operation Ganga: रोमानिया के मेयर से भिड़ गए @JM_Scindia
; @INCIndia
का दावा- क्रेडिट लेने की होड़ में बहस हुई#OperationGanga #OperationGanga #Romania pic.twitter.com/mdmBOhwLt3— Ravindra Bhajni (@ravibhajni) March 3, 2022
रोमानियाई महापौर को कराया चुप
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया के महापौर को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि, मुझे क्या कहना है इसका निर्णय कृपया मुझे करने दें। इसके बाद रोमानिया के आश्रय स्थल पर फंसे लोगों को भारतीय मंत्री उनके स्वदेश पहुंचने के विषय में बताते हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। हिंदुस्थान पोस्ट भी इसकी पुष्टि करने का दावा नहीं करता है।
Editing portions from an interaction to humiliate your own minister is what they have come down to, but they won't tell that in this very interaction @JM_Scindia promised to airlift these students within 24hours & he did that.
Listen what these students have to say. https://t.co/J2N4DjcvRo pic.twitter.com/eTtY8pxnDw
— Aviral Sharma (@sharmaAvl) March 3, 2022
छात्रों ने दिया धन्यवाद
विपक्षी कांग्रेस और उसके समर्थकों को उत्तर देता एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छात्रों ने भारत सरकार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय दूतावास और रोमानिया सरकार व महापौर को धन्यवाद दिया।
Join Our WhatsApp CommunityWith the help of team members of @JM_Scindia , we were successfully transported to the airport and given flight tickets. We appreciate your efforts. Jai hind! @MEAIndia @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/uQPQ9flfn7
— Dhananjay Kumar (@krdhananjay0501) March 3, 2022