Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जानें क्या हुई चर्चा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की।

240

मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के करीब डेढ़ महीने बाद शुक्रवार को सीएम भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। भजनलाल करीब 35 मिनट तक राजे के आवास में रहे। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के कई सियासी (Political) मायने निकाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वसुंधरा राजे से मुलाकात को आपसी रिश्ते सामान्य करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि जबसे भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने हैं, तब से वसुंधरा राजे ने सरकारी और पार्टी के कार्यक्रमों से पूरी तरह से किनारा कर लिया था। कार्यक्रमों में नहीं जाकर राजे लगातार अपनी नाराजगी जता रही हैं।

यह भी पढ़ें- Crime News: राजस्थान में CID की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

राज्य में भजनलाल सरकार की नकारात्मक छवि
यहां तक कि भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार, पीएम मोदी के विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ डिनर कार्यक्रम, लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई चुनिंदा नेताओं की बैठक में भी राजे शामिल नहीं हुईं। अब सामने लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में वसुंधरा राजे की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ सकती है। सरकार बनने के बाद से ही फैसले लेने में हो रही देरी से भजनलाल सरकार की नेगेटिव छवि जा रही है। विधानसभा में भी पहले दिन सरकार का फ्लोर मैनेजमेंट कमजोर साबित हुआ। मंत्री विपक्ष के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे पाए।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.