शिवसेना के बीच अब भावनात्मक खींचतान शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के माध्यम से अपने विधायकों से सामने आकर बात करने की अपील की है। उन्होंने ढाई वर्ष के अपने कार्यकाल में किये गए कार्यों को गिनाया तो सामान्य शिवसैनिकों के समक्ष अपनी स्वच्छ प्रतिमा को परिचय दिया। परंतु इसके कुछ घंटे बाद ही असंतुष्ट गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट के माध्यम से शिवसैनिकों की पिछले ढाई वर्ष में क्या परिस्थिति है वह प्रकट किया।
एकनाथ शिंदे का चौका
मुख्यमंत्री के सफाई और अपील के बाद एकनाथ शिंदे ने आरोपों का चौका लगाया है। जो इस प्रकार है…
1. पिछले ढाई वर्ष में महाविकास आघाड़ी सरकार का लाभ घटक दलों को हुआ जबकि, शिवसैनिक पीसा गया।
2.घटक दलों के सुदृढ़ होने की बीच शिवसैनिक और शिवसेना की क्षति होती रही
3.शिवसेना पक्ष और शिवसैनिकों को बचाए रखने के लिए अनैसर्गिक गटबंधन से बाहर निकलना आवश्यक है
4. महाराष्ट्र के हित के लिए अब निर्णय आवश्यक है