मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में पंचायतीराज व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 288 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसकी कुल लागत लगभग 80 करोड़ रुपये है।
सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों के रूप में जिले को दीपावली का उपहार दिया। उन्होंने 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो तथा 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास किया। यह सभी कार्य पंचायत राज्य विभाग की तरफ से कराए जाएंगे। इसके साथ ही 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए लगभग 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हुआ। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने सड़क, स्ट्रीट लाइट, स्कूल कायाकल्प, आरओ प्लांट, विवाह घर, कूड़ा प्रबंधन के इन विकास कार्यों को ग्राम विकास का मॉडल बताया।
स्टालों का किया अवलोकन, बच्चों का कराया अन्नप्राशन
जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंचीय कार्यक्रम के बाद यहां विभिन्न विभागों की तरफ से स्टालों के माध्यम से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के जरिये लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने कुछ स्टालों पर रुककर वहां मौजूद लोगों से जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की स्टाल पर चार बच्चों का अन्नप्राशन कराया और उन्हें खूब दुलारा। सीएम ने बच्चों के पोषण पर ध्यान देने की सीख देते हुए कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य व पोषण को लेकर सजग रहने की जरूरत होती है। सीएम योगी ने चार महिलाओं की गोदभराई कराकर उन्हें उपहार प्रदान किए।
दीप जलाकर किया दीपोत्सव का शुभारंभ
स्टालों का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू विद्यापीठ का निरीक्षण किया। बच्चों को मिठाई व अन्य उपहार दिए। इसके बाद वनटांगिया राम गणेश के घर पहुंचे। घर के बाहर सजाई रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर समूचे गांववासियों के लिए दीपोत्सव का शुभारंभ किया।