उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 अक्टूबर को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ बनाने के लिए सभी को सहभागिता करनी होगी। निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा और विश्व कल्याण का नेतृत्व करेगा। भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना है। शीघ्र ही भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। यदि देश के 135 करोड़ लोग मिलकर कार्य करें तो भारत शीघ्र ही विश्व का पहली अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
मुख्यमंत्री यहां हार्टफेल्ट द लिगेसी ऑफ फेथ व एनआईडी फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित सद्भावना समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने काशी की भव्यता पर आधारित दो पुस्तकों का लोकार्पण किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित डाॅ. भरत बराई द्वारा लिखित पुस्तक मोदी-20 ड्रीम्स डिलीवरी अंग्रेजी संस्करण एवं सतनाम सिंह चीफ फेडरल एनआइडी फाउंडेशन की ओर से प्रकाशित पुस्तक हार्टफेल्ट द लिगेसी आफ फेथ शामिल है। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में एक बहुत बड़े ताकतवर देश के रूप में उभर रहा हैं। यह सौभाग्य की बात है कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में हैं। जिन्होंने वैदिक उद्घोष को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है।
जन विश्वास को कायम रखना बड़ी चुनौती
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक नेता एक लंबे समय तक जन विश्वास को कायम नहीं रख सकता। यह चुनौती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वही करते हैं और जो भी कहते हैं, वही बोलते हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ‘सबका साथ सबका विश्वास’ की घोषणा की थी। इससे बड़ा सद्भावना और क्या हो सकता है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से आये बदलाव का जिक्र कर कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया। महाराजा रणजीत सिंह ने इसे स्वर्ण मंडित कराया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका विस्तार कर मां गंगा का बाबा श्री विश्वनाथ से मिलन कराया। वैश्विक मंच पर भारत के महापुरुषों व महान विभूतियों को जो पहचान आज मिल रहा है, पूर्व में संभव नहीं रहा। प्रदेश में भगवान राम सर्किट व कृष्ण सर्किट पर कार्य हो रहा है।
छात्रवृत्ति की शुरुआत
समारोह में मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के चांसलर द्वारा काशी के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी सिख छात्रों को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिये जाने पर 64 करोड़ रुपये की दिये जाने वाली छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्हें सिरोपा भेंट किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
समारोह को पंजाब निर्मल संप्रदाय के कमलजीत सिंह, पातालपुरी मठ के महंत बालक दास, स्वामी कृष्णानंद शास्त्री, श्री संकट मोचन के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने भी सम्बोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष सिंधु पैट्रन, एनआईडी फाउंडेशन सतनाम सिंह संधू ने किया। समारोह में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डाॅ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण मौर्य, महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक टी.राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित काशी के प्रबुद्धजन, मठों के महंत, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, नेपाल के प्रबुद्धजन भी उपस्थित रहे।
बाबा कालभैरव और श्री काशीपुराधिपति के दरबार में लगाई हाजिरी
मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव और श्री काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाई। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को भी देखा। मुख्यमंत्री ने मंदिर में आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।